सेल के ठेका मजदूरों ओवरटाइम काे लेकर किया विरोध प्रदर्शन
प्रर्दशन करते मजदूर


पश्चिमी सिंहभूम, 1 नवंबर (हि.स.)। जिले के गुवा स्थित सेल खदान में शनिवार को ठेका मजदूरों ने ओवरटाइम भुगतान में देरी और पूर्ण वेतन न मिलने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संयुक्त यूनियन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मजदूर जनरल ऑफिस के बाहर जमा हुए और नारेबाजी करते हुए प्रबंधन से न्याय की मांग की।

मजदूरों का आरोप था कि पूरे महीने काम करने के बावजूद उन्हें केवल 26 दिनों का ही वेतन दिया जा रहा है, जबकि दो महीने से ओवरटाइम का भुगतान भी लंबित है। बार-बार आग्रह के बाद भी प्रबंधन और ठेकेदारों से कोई ठोस जवाब नहीं मिलने पर कर्मचारियों में गहरा असंतोष फैल गया।

गुस्से में मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया, तो वे चक्का जाम या कार्य बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने को विवश होंगे। स्थिति को देखते हुए सेल प्रबंधन ने तत्काल बैठक बुलाई। बैठक के बाद मुख्य महाप्रबंधक चंद्रभूषण कुमार ने यूनियन प्रतिनिधियों से मुलाकात की और भरोसा दिलाया कि आगामी 7 नवंबर तक सभी ठेका कर्मियों के ओवरटाइम का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी श्रमिक के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी और उन्हें पूरे 30 दिनों का वेतन दिया जाएगा।

प्रबंधन के आश्वासन के बाद ठेका मजदूरों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

मौके पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) और झारखंड मुक्ति मोर्चा यूनियन सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक