Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 1 नवंबर (हि.स.)। चक्रधरपुर रेल मंडल ने वन्यजीव संरक्षण और परिचालन सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। शनिवार को बिसरा और डी केबिन सेक्शन के बीच ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकी गई, जिससे कि 22 हाथियों के झुंड को सुरक्षित रूप से मार्ग पार करने में सहायता मिल सके। यह जानकारी रेलवे के क्षेत्रीय अधिकारियों की ओर से दी गई।
रेलवे की जनसंपर्क अधिकारी तूलिका कुमारी ने बताया कि हाथियों की गतिविधि की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर मंडल ने तत्परता से निर्णय लिया कि संबंधित खंड में सभी ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी जाए। यह कदम किसी भी अप्रिय घटना को टालने और मानव एवं वन्यजीवों के बीच सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व सुनिश्चित करने की दिशा में रेलवे की सजगता को दर्शाता है।
उन्होंने बताया कि इस दौरान कई डाउन और अप दिशा की ट्रेनों को रोका गया। डाउन दिशा की ट्रेनों में सीएसएमटी–हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस (12261), मुंबई सीएसएमटी–हावड़ा मेल (12809), नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी–जयनगर फेस्टिवल स्पेशल (08869), बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस (18114), एर्नाकुलम–टाटानगर एक्सप्रेस (18190), अलप्पुझा–धनबाद एक्सप्रेस (13352), लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार एक्सप्रेस (18029) और आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस (12129) शामिल थीं।
वहीं, अप दिशा की ट्रेनों में टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (18113), हावड़ा–मुंबई सीएसएमटी मेल (12810), ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस (12102) और आज़ाद हिन्द एक्सप्रेस (12130) को रोका गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक