अवैध लेन देन व प्रतिबंधित शराब व अनैतिक कृत्यों पर लगातार नजर रखने का आदेश
विधान सभा चुनाव


सहरसा, 1 नवंबर (हि.स.)। विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत व्यय प्रेक्षक अरविंद कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिलांतर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एफएसटी द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आगामी पांच दिनों हेतु कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए।

समीक्षा के क्रम में जिलांतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित अंचलाधिकारियों को निम्नांकित निर्देश दिए गए।सभीअंचलाधिकारी को आगामी पांच दिनों तक सुस्पष्ट कार्ययोजना के अनुसार आवंटित क्षेत्रों विशेषकर वनरेबुल पैकेट्स में व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

चेकिंग के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु फ्रीबीज अर्थात अवैध लेन देन,नारकोटिक्स,प्रतिबंधित शराब आदि अनैतिक कृत्यों पर लगातार नजर रखने एवं ऐसी घटना संज्ञान में आने पर अविलंब जब्ती व नियमानुकूल आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है।

सभी अंचलाधिकारियों को आगामी पांच दिनों तक आवंटित क्षेत्र अंतर्गत न्यूनतम छह गांवों का भ्रमण करने,स्थानीय व्यक्तियों को वार्तालाप के माध्यम मताधिकार उपयोग हेतु प्रेरित करने के साथ साथ उनको संदेहास्पद गतिविधियां संबंधित सूचना साझा करने हेतु प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही निर्देश दिया गया है की भ्रमण क्रम में मतदाताओं को आश्वस्त किया जाए की जिला प्रशासन निष्पक्ष,पारदर्शी,स्वच्छ मतदान प्रक्रिया हेतु कृतसंकल्पित है।वे भयमुक्त होकर उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग ले।

चेकिंग अभियान में स्थानीय थाना से सहयोग प्राप्त करने एवं निरन्तर फ्लैग अभियान क्रियान्वयन का निर्देश दिया गया है।सहायक आयुक्त, उत्पाद को अवैध शराब के विरुद्ध चेकिंग अभियान में और तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।सभी संबंधित पदाधिकारियों को निष्पक्षता से निर्धारित दायित्वों के सम्यक निर्वहन का निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार