Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 01 नवंबर (हि.स.)। हेल्पिंग हैंड वेलफेयर एंड एजुकेशन ट्रस्ट, मंडी के तत्वावधान में तथा ऊषा इंटरनेशनल के सहयोग से महिलाओं के लिए सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक मंडी, साक्षी वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने भी शिरकत की।
इस अवसर पर साक्षी वर्मा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं में आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण समाज की प्रगति की कुंजी है। सिलाई जैसी कौशल आधारित गतिविधियां न केवल आजीविका का साधन हैं बल्कि महिलाओं को आत्मविश्वास और स्वावलंबन की दिशा में अग्रसर करती हैं।उन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को प्रेरित किया कि वे इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर इसे अपनी आजीविका और आय का स्थायी स्रोत बनाएं।
हेल्पिंगहैन्ड संस्था के संस्थापक तथा अध्यक्ष कपिल कुमार ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण एवं अर्ध-शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसरों से जोड़ना है। कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को सिलाई, डिजाइनिंग और लघु उद्यम प्रबंधन का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। संस्था लंबे समय से ज़िला शिमला तथा मंडी में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, जलवायु अनुकूलन, और ग्रामीण आजीविका विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से संस्था महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा