निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर 33 अपराधकर्मियों को किया गया थाना बदर
निर्वाचन को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर 33 अपराधकर्मियों को किया गया थाना बदर


बेतिया, 1 नवंबर (हि.स.)। अगामी विधानसभा आम चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतियाi धर्मेन्द्र कुमार द्वारा 33 अपराधकर्मियों के विरूद्र बिहार अपराध अधिनियम 2024 की धारा 03 (3) के तहत थाना बदर किया गया है।

इन अपराधकर्मियों के विरूद्र भारतीय दण्ड संहिता, आर्म्स एक्ट, आई०टी० एक्ट एवं मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम के तहत कई मामलें दर्ज है, जिसमें ये सभी जमानत पर बाहर है।

पुलिस अधीक्षक से इन अपराधकर्मियों को थाना बदर करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था, जिसकी सुनवाई की गयी, किन्तु ये अपराधकर्मी अपना बचाव करने में असफल रहे। तदालोक में इन्हें 30.11.2025 तक के लिए थाना बदर किया गया है। इस दौरान इन्हें सम्बद्ध थाने में जाकर प्रतिदिन प्रायः 10 बजे से 11 बजे के बीच तथा संध्या में 5 बजे से 6 बजे के बीच अपनी हाजिरी दर्ज करानी होगी।

ज्ञातव्य हो कि इसके पूर्व 100 से ज्यादा अपराधकर्मियों को थाना बदर/जिला बदर कर दिया गया है।इसके अनुपालन के अनुश्रवण का निदेश पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चम्पारण, बेतिया/बगहा को दिया गया है।

थाना बदर हुए अपराधकर्मियों की सूची इस प्रकार हैः-

(1) संदेश यादव, पिता-सुमंत यादव, सा०-सुन्दरपुर भालू टोला, थाना-लौकरिया को धनहा थाना बदर किया गया है।

(2) रांझा उरांव, पिता राम अवतार उरांव, सा०-सुन्दरपुर भालू टोला, थाना-लौकरिया को गोबरहिया थाना।

(3) बिल्टु यादव उर्फ बिटु कुमार यादव, सा०-सेमरा बडगो, थाना-रामनगर को चौतरवा थाना।

(4) धर्मेन्द्र कुमार यादव, पिता कैलाश यादव, सा०-बरगो वार्ड नं0-13, थाना-रामनगर को नदी थाना।

(5) बुलेट यादव, पिता-संतोष यादव, सा०-बरियरवा, थाना-चौतरवा को गोबर्धना थाना।

(6) अंकित यादव, पिता रामबाबु यादव, सा० बरियरवा, थाना चौतरवा को चिउटाहां थाना।

(7) हदीश आलम, पिता-इकबाल गद्दी, सा०-डकही, थाना-गोपालपुर को सिरिसिया थाना।

(8) सुरेन साह, पिता-स्व० लालजी साह, सा० दरवलिया, थाना-योगापट्टी को बलथर थाना।

(9) संजय गिरी, पिता-गौरीशंकर गिरी, सा०-बलुआ नेवाज राय, थाना-योगापट्टी को श्रीनगर थाना।

(10) भूषण पटेल, पिता हरेन्द्र राउत, सा० बनकट मुसहरी वार्ड नं0-03, थाना-मझौलिया को नवलपुर थाना।

(11) संतोष चौधरी, पिता-विपत चौधरी, सा०-नौतन हाई स्कूल, थाना-नौतन को साठी थाना।

(12) नंदलाल यादव, पिता लालबाबु यादव, सा०-हाट सरैया, थाना-बैरिया को गोपालपुर थाना।

(13) हुरील चौधरी, पिता-हरेन्द्र चौधरी, सा०-भितहां, थाना बैरिया को मैनाटांड़ थाना।

(14) मंटु मिश्र उर्फ मनीष मिश्र पिता ध्रुप मिश्र उर्फ प्रमोद मिश्र, सा०-लौरिया मिश्रा टोला, थाना-लौरिया को नगर थाना बेतिया।

(15) हीरा यादव, पिता श्रवण यादव, सा० भेडिहरवा, थाना बैरिया को बलथर थाना।

(16) सिल्लु मिश्रा उर्फ सिललु कुमार, पिता-ओमप्रकाश मिश्रा, सा०-पुजहां पटजिरवा, थाना-श्रीनगर को गोपालपुर थाना।

(17) नदीम सरवण, पिता-स्व० शौकत अली, सा०-महुअवा, थाना-शिकारपुर को जगदीशपुर थाना।

(18) उमेश यादव, पिता-हरिशंकर यादव, सा०-बरगछिया, थाना-बैरिया को पुरूषोतमपुर थाना।

(19) सिपाही यादव, पित्ता-स्व० पारस यादव, सा० रामनगर, थाना-नौतन को साठी थाना।

(20) सत्येन्द्र यादव, पिता स्व० नरसिंह यादव, सा० गहिरी बलुआ, थाना-नौतन को लौरिया थाना।

(21) सफायत्त मियां, पिता मो० शामी मियां, सा०-मंशा दुबे पटखौली, थाना-बैरिया को शिकारपुर थाना।

(22) वशिष्ठ धांगड, पिता बिन्देश्वरी धांगड, सा०-परसा धांगड टोली, थाना-लौरिया को मैनाटांड़ थाना।

(23) रत्नेश सहनी, पिता-जोगी सहनी, सा०-नंदपुर, थाना-शिकारपुर को नौतन थाना।

(24) चंदन सहनी, पिता-विक्रम सहनी, सा० नंदपुर, थाना-शिकारपुर को मझौलिया थाना।

(25) उमेश यादव, पिता-मदन यादव, सा०-फातुछापर, थाना-बैरिया को बलथर थाना।

(26) कुन्दन चौधरी उर्फ कुन्दन सहनी, पित्ता विक्रम सहनी, सा०-नंदपुर, थाना शिकारपुर को बैरिया थाना।

(27) धनई महतो, पिता-स्व० बुनी महतो, सा० बैठनिया वार्ड नं0-04, थाना-मझौलिया को साठी थाना।

(28) अमरलाल साह, पिता स्व० लालजी साह, सा०-दरवलिया, थाना-योगापट्टी को जगदीशपुर थाना।

(29) संजय महतो, पिता असर्फी महत्तो, सा० रतनमाला, थाना-मझौलिया को साठी थाना।

(30) संजय यादव, पिता महावीर यादव, सा० तदवानंदपुर, थाना-बैरिया को लौरिया थाना।

(31) संजय यादव, पिता-गणेश यादव, सा० उत्तरी तेल्हुआ, थाना-नौतन को सहोदरा थाना।

(32) अरविन्द पटेल, पिता मैनेजर पटेल, सा० बैकुण्ठवा, थाना-नौतन को गोपालपुर थाना।

(33) बिनोद यादव, पिता-भागवत यादव, सा०-अवहरशेख, थाना-मझौलिया को शिकारपुर थाना बदर किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक