उपायुक्त ने किया रक्तदान, लोगों से किया नियमित रक्तदान का आह्वान
रक्तदान करते उपयुक्त चंदन कुमार


पश्चिमी सिंहभूम, 01 नवंबर (हि.स.)। गुरुद्वारा परिसर में शनिवार को रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा और वॉलेंट्री ब्लड डोनर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय हरभजन सिंह खोखर की स्मृति में 161वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त चंदन कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शिविर स्थल पर आगमन के दौरान उपायुक्त का आयोजकों की ओर से पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।

उपायुक्त ने आयोजकों को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए साधुवाद दिया और कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक सुरक्षित प्रक्रिया है और इससे बड़ा कोई दान नहीं हो सकता। हमारा दान किया हुआ रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है।

इस दौरान उपायुक्त ने स्वयं भी स्वैच्छिक रक्तदान किया और लोगों से चिकित्सीय सलाह के अनुसार नियमित अंतराल पर रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से निरंतर अंतराल पर रक्तदान किया जाता है और सभी को भी इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए।

शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, रोटरी क्लब अध्यक्ष विकास दोदराजका, गुरमुख सिंह खोखर, सुशील मुंधड़ा, मदन गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक