Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 01 नवंबर (हि.स.)। सोशल मीडिया पर अपने गीत ख़्याल न आया से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मंडी के प्रतिभाशाली युवा इंदरजीत ने एक बार फिर अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा है। इस बार उन्होंने अमेज़न पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो आई पॉप स्टार’ के थर्ड राउंड- फ्लेक्स एंड फेल राउंड में शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया।
इंदरजीत वर्तमान में शो में टीम कैप्टन परमीश वर्मा के अंतर्गत अपनी गायन प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर मंडी के पूर्व विद्यार्थी रहे इंदरजीत ने विद्यालय में कक्षा बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य के. एस. गुलेरिया ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा, इंदरजीत हमारे विद्यालय का होनहार विद्यार्थी रहा है। उसे प्रारंभ से ही संगीत में गहरी रुचि रही है। उसने वॉइस ऑफ हिमाचल, वॉइस ऑफ मंडी, जी टीवी सारेगामापा’ और वॉइस ऑफ हिमालय’ जैसे मंचों पर अपनी प्रतिभा से अनेक पुरस्कार जीते हैं।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि इंदरजीत विद्यालय के संगीत अध्यापक तरुण पंडित के शिष्य रहे हैं। तरुण पंडित ने कहा, इंदरजीत बचपन से ही संगीत का अभ्यास मेरे निर्देशन में करता रहा है। आज भी जब वह मंडी आता है, तो सबसे पहले आशीर्वाद लेने मेरे पास अवश्य आता है। अभी भी इस शो ले दौरान प्रायः इंदरजीत फोन पर अपने गुरु तरुण पंडित से संगीत के विषय में चर्चा करता रहता हैं। इंदरजीत की यह उपलब्धि न केवल मंडी, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा