जगदलपुर : गोपाष्टमी पर हैप्पी कामधेनु गौशाला में गौ-सेवकों का किया गया सम्मान
गोपाष्टमी पर हैप्पी कामधेनु गौशाला में गौ-सेवकों का किया सम्मान


जगदलपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। बस्तर जिले के हैप्पी कामधेनु गौशाला में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज शनिवार काे विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें गौ सेवा और गौ रक्षा के प्रति समर्पित बजरंग दल के गौ-रक्षकों एवं सेवकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान गौ सेवा आयोग के जिला सदस्य एवं हैप्पी कामधेनु गौशाला के संचालक दीपक पनपालिया द्वारा प्रदान किया गया ।

जिला बजरंग दल के संयोजक मुन्ना कोरी ने बताया कि, बस्तर जिला ही नहीं, बल्कि बस्तर संभाग के अन्य जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी घायल एवं बीमार गौवंश के उपचार हेतु गौमाताओं को हैप्पी कामधेनु गौशाला लाया जाता है। यहां नियमित रूप से उपचार, चारा पानी और रहने के लिए शेड जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य लगभग कई दशकों से निरंतर जारी है। शासन-प्रशासन से मांग है कि गौशाला द्वारा किए जा रहे इस निस्वार्थ सेवा कार्य को देखते हुए संस्थान को सम्मानित किया जाए। कार्यक्रम में श्रद्धा और भक्ति भाव से गौमाताओं को पूजा उपरांत भोग अर्पित किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गौमाताओं की पूजा-अर्चना की।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे