Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

खूंटी, 1 नवंबर (हि.स.)। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने की।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश मंत्री सुनीता सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार स्वदेशी है। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे वस्तुओं का उपयोग बढ़ाना चाहिए, जिन पर भारतीय श्रमिकों का पसीना बहा हो। विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम कर देशी उत्पादों को बढ़ावा देना हर नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी की यह सोच पूूूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिशा दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था 136वें पायदान पर थी, जो आज बढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
दक्षिणी प्रमंडल की सह संयोजक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का अर्थ ही स्वदेशी है। उन्होंने बताया कि ब्रिटिश शासन से पहले भारत दुनिया के औद्योगिक उत्पादन में अग्रणी था, लेकिन उपनिवेशवाद के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हुई। 1750 में विश्व के औद्योगिक उत्पादन का 25 प्रतिशत भारत में होता था, जो 1900 तक घटकर मात्र 2 प्रतिशत रह गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। कोरोना महामारी के दौरान भारत ने स्वदेशी वैक्सीन बनाकर विश्व की सहायता की। हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता ने भी स्वदेशी सामर्थ्य को सिद्ध किया है।
पूर्व जिला अध्यक्ष काशी नाथ महतो ने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का आग्रह किया। उन्होंने मोटे अनाज को बढ़ावा देने और अभियान के कार्यों को आपस में बांटकर अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने की अपील की।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने और मंच संचालन जिला महामंत्री संजय साहू ने किया।
सम्मेलन में पूर्व जिला अध्यक्ष काशी नाथ महतो, जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग, गंदौरी गुड़िया, जिला मंत्री उर्मिला देवी, मीडिया प्रभारी महावीर राम, कोषाध्यक्ष प्रियांक भगत सहित विभिन्न मंडल और मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा