Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 01 नवंबर(हि.स.)।
एसएसबी 52 वीं वाहिनी की समस्त बाह्य सीमा चौकी की ओर से सोमवार को वॉकथॉन, साइक्लोथॉन तथा बाइक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में एसएसबी के जवानों ने भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के साथ भाग लिया।
एसएसबी जवानों ने भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित ग्रामीण इलाकों के साथ ही भारत नेपाल खुली सीमा पर वॉकथॉन में दौड़ लगाया। वहीं साइक्लोथॉन में साइकिल चलाकर राष्ट्र सुरक्षा और भक्ति का संदेश दिया गया। जबकि बाइक रैली में बाइक पर सवार जवानों ने सीमा पर के गांव सहित बॉर्डर पर गश्त लगाया।
इस दौरान एसबीसी जवानों ने जमकर भारत माता और एसएसबी को लेकर नारेबाजी की।एसएसबी के अधिकारी और जवानों ने जगह जगह रुककर सीमा सुरक्षा और नशे से दूरी बनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आयोजन एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के दिशा निर्देश पर आयोजित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर