रानीगंज विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक ने चुनाव तैयारी की समीक्षा की
अररिया फोटो:सामान्य प्रेक्षक रानीगंज प्रखंड में बैठक करते


अररिया 01 नवम्बर(हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 47-रानीगंज (अजा) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक विजय दयाराम के. की अध्यक्षता सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ प्रखंड सभागार में सोमवार को समीक्षात्मक बैठक हुई।

बैठक के उपरांत प्रेक्षक द्वारा रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बूथों का भी जायजा लिया गया।इससे पूर्व बैठक में प्रेक्षक द्वारा चुनाव से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की। इस क्रम में उन्होंने संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान, मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

प्रेक्षक महोदय ने कहा कि मतदान के दिन सुचारू व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का पालन एवं मतदाताओं को निर्भय माहौल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निरंतर निगरानी रखने, त्वरित कार्रवाई करने और समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिये।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर