मंदिर में भगदड़ पर आंध्रप्रदेश के धर्मस्व मंत्री ने कहा- आयोजकों ने नहीं किए थे सुरक्षा के उचित इंतजाम
वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ के बाद का नजारा


श्रीकाकुलम, 01 नवंबर (हि.स.)। आंध्रप्रदेश के धर्मस्व मंत्री अनम राम नारायण रेड्डी ने श्रीकाकुलम जिले के कासीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़ में 12 लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने धर्मस्व विभाग के उच्च अधिकारियों से इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली है। मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मंत्री अनम ने भगदड़ में घायल हुए लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही धर्मस्व विभाग के उच्च अधिकारी आनन-फानन में श्रीकाकुलम के लिए रवाना हो गए।

मंत्री अनम राम नारायण रेड्डी ने मीडिया से कहा कि जिस मंदिर में भगदड़ हुई, वह धर्मस्व विभाग के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यह पूरी तरह से एक निजी मंदिर है। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं किए थे। आयोजकों ने सरकार को सूचित नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें पहले से सूचित किया गया होता, तो वे उचित एहतियात बरतते। यह भगदड़ दुखद है। महिलाओं और बच्चों की मौत होना दुखद है। हम पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रहे हैं। मंत्री अनम ने बताया कि कलेक्टर और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। श्रीकाकुलम के जिलाधीश स्वप्निल दिनकर पुंडकर ने कहा कि काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर से धर्मस्व विभाग का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से निजी व्यक्तियों का है और मंदिर का निर्माण एक व्यक्ति ने अपने निजी धन से करवाया था। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जायेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब से मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। जिला प्रशासन को आज के विशेष पूजा और अन्य कार्यक्रमों पूर्व सूचना नहीं दी गई।

मंदिर प्रशासक हरिमुकुंद पंडा ने कासीबुग्गा घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लगभग दो हज़ार भक्त मंदिर में आते हैं और उन्हें इतनी बड़ी संख्या की उम्मीद नहीं थी। कलेक्टर और एसपी ने मंदिर में ही हरिमुकुंद पंडा से बात की। बाद में वे उस अस्पताल गए, जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है। फ़िलहाल, पुलिस ने मंदिर के आसपास के इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव