Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 1 नवंबर (हि.स.)। बागपत विकास भवन में तैनात सहायक विकास अधिकारी सुधीर गुप्ता की शनिवार को अपने आवास पर हृदय गति रुकने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके परिवार जनों को बुलाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुधीर गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले थे। बागपत में किराए के कमरे में रह रहे थे। विकास भवन बागपत में वह (एडीओ) सहायक विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे। जानकारी मिली है कि वह शनिवार को अपने कमरे में मौजूद थे, तभी उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ। कुछ ही पलाें में उनकी तबीयत खराब हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी अधिकारियों को दे दी गई। पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सुधीर गुप्ता के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा धवल गुप्ता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी