Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

दो से चार नवम्बर तक शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होंगे विविध कार्यक्रम
कोरबा/जांजगीर-चांपा 01 नवम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 02 से 04 नवम्बर 2025 तक 03 दिवसीय कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा होंगे।
कार्यक्रम के अतिविशिष्ट अतिथि जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े होंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक जांजगीर-चांपा ब्यास कश्यप, विधायक अकलतरा राघवेन्द्र कुमार सिंह, विधायक पामगढ़ श्रीमती शेषराज हरबंश, जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह, पूर्व संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्रीमती रेखा देवा गढ़ेवाल, नगर पालिका परिषद चांपा अध्यक्ष प्रदीप नामदेव होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा
राज्योत्सव के अवसर पर जिले में 02 से 04 नवम्बर तक सायं 4 बजे से 6 बजे तक शालेय छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक प्रस्तुति, सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही 02 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी लोक गायक देवेश शर्मा (जय अम्बे जागरण ग्रुप) की प्रस्तुति, 03 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी लोक गायक सुनील सोनी की प्रस्तुति, 4 नवम्बर को रात्रि 8 बजे से 09 बॉलीवुड बैंड बिलासपुर की प्रस्तुति एवं रात्रि 9 बजे से 10 बजे तक छत्तीसगढ़ी कलामंच लोकरंग अर्जुन्दा द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी