Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फारबिसगंज/अररिया, 1 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 में मतदाताओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आज स्वीप गतिविधि के तहत एक विशेष मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली श्रम अधीक्षक, अररिया के नेतृत्व में निकाली गई।
श्रम विभाग ने किया जागरूक
इस रैली का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी श्रमिकों और नियोजकों को आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले द्वितीय चरण के मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करना था।
रैली के दौरान श्रम अधीक्षक और अन्य कर्मियों ने श्रमिकों को मतदान के महत्व के बारे में बताया और उनसे अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
यह संदेश दिया गया कि प्रत्येक श्रमिक का वोट देश और राज्य के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह जागरूकता अभियान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है कि जिले का कोई भी पात्र श्रमिक मतदान करने से वंचित न रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Prince Kumar