Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 1 नवंबर (हि.स.)। चमोली के जोशीमठ ब्लॉक के तपोवन क्षेत्र में नया खतरा उभरता दिख रहा है। यहां धौली गंगा नदी में झील बन रही है। हालांकि प्रशासन ने दावा किया है कि पानी का रिसाव जारी है और झील से लगातार पानी की निकासी हो रही है, इसलिए खतरे की कोई बात नहीं है। प्रशासन की टीम मौके पर है और झील पर नजर बनाए हुए हैं।जोशीमठ के तमक नाले में बादल फटने की घटना के बाद तमक नाले का मलबा धौली में जमा हो गया था। तब भी यहां झील बन गई थी और सीमा सड़क संगठन ने पानी की निकासी करवाई थी। यहां एक बार फिर झील बन गई है और इससे ग्रामीणों में डर है।जिला प्रशासन को लोगों ने इसकी सूचना दी। जिलाधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर टीम तपोवन क्षेत्र में स्थिति का आकलन कर रही हैै। जिलाधिकारी ने बताया कि स्थिति सामान्य है और मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि धौली गंगा में पानी जमा हो रहा है लेकिन निकासी भी हो रही है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल