Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 08 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज प्रातः लगभग 9:45 बजे दिल्ली के उपनगर द्वारका स्थित यशोभूमि में एशिया के सबसे बड़े दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025' के नौवें संस्करण का उद्घाटन करेंगे। चार दिवसीय इस कांग्रेस की विषय वस्तु इनोवेट टू ट्रांसफॉर्म है। दूरसंचार विभाग (डीओटी) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) संयुक्त रूप से इसके आयोजक हैं। यह जानकारी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई।
विज्ञप्ति के अनुसार, इस आयोजन में डिजिटल परिवर्तन और सामाजिक प्रगति के लिए नवाचार का लाभ उठाने के लिए भारत की प्रतिबद्धता का उल्लेख किया जाएगा। आईएमसी 2025 दूरसंचार और उभरती प्रौद्योगिकियों में नवीनतम प्रगति को प्रदर्शित करेगा और वैश्विक प्रमुखों, नीति निर्माताओं, उद्योग विशेषज्ञों और नवप्रवर्तकों को एक साथ एक मंच पर लाएगा। यह कार्यक्रम ऑप्टिकल संचार, दूरसंचार में सेमीकंडक्टर, क्वांटम संचार, 6-जी और धोखाधड़ी जोखिम संकेतक जैसे प्रमुख विषयों पर केंद्रित होगा। यह अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी, डिजिटल संप्रभुता, साइबर धोखाधड़ी रोकथाम और वैश्विक प्रौद्योगिकी नेतृत्व में भारत की रणनीतिक प्राथमिकताओं को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम में 150 से ज्यादा देशों से 1.5 लाख से अधिक आगंतुकों, 7,000 से ज्यादा वैश्विक प्रतिनिधियों और 400 से अधिक कंपनियों के हिस्सा लेने की आशा है। 5-जी/6-जी, एआई, स्मार्ट मोबिलिटी, साइबर सुरक्षा, क्वांटम कंप्यूटिंग और हरित प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में 1,600 से ज्यादा नए उपयोग-मामलों को 100 से अधिक सत्रों और कम से कम 800 वक्ताओं के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आईएमसी-2025 अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर भी बल देता है। इसमें जापान, कनाडा, ब्रिटेन, रूस, आयरलैंड और ऑस्ट्रिया के प्रतिनिधिमंडल हिस्सा ले रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय संचारमंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने अंतिम तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को यशोभूमि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में,भारत का दूरसंचार क्षेत्र नवाचार, कनेक्टिविटी और समावेशन का बड़ै प्रतीक बनकर उभरा है। आईएमसी 2025 दुनिया के सामने भारत के डिजिटल परिवर्तन का प्रतिबिंब होगा।
सिंधिया ने कहा कि देश आज दुनिया के शीर्ष तीन डिजिटल देशों में से एक है। 1.2 बिलियन मोबाइल ग्राहक और 970 मिलियन इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं। दुनिया में सबसे तेज 5जी रोलआउट केवल 22 महीनों में हासिल किया गया है। आईएमसी 2025 में तकनीकी आत्मनिर्भरता और नवाचार की इस यात्रा का जश्न मनाया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद