रहस्यमय हालत में फांसी के फंदे में झूलती मिली युवती
प्रतीकात्मक फोटो


मीरजापुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। चील्ह थाना क्षेत्र के चेतगंज चौकी के धरहरा गांव में शुक्रवार की शाम 26 वर्षीय हर्षिता सिंह उर्फ ब्यूटी सिंह का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से झूलता मिला। मृतका अविनाश सिंह की पुत्री थी।

परिवारजनाें ने बताया कि हर्षिता जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली तो मां ने दरवाजा खोला, जहां वह दुपट्टे के सहारे छत से झूलती मिली। यह देख मां की चीख निकल गई । सूचना पर चौकी प्रभारी चेतगंज अरविंद गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही कारणाें का पता चलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा