Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण,31 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के पताही पश्चिमी पंचायत के बेला बैजू वार्ड नंबर 1 से सिसहनी और पताही को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह बने गड्ढों और जल जमाव से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला बैजू और हाई स्कूल के बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
उल्लेखनीय है,कि यह सड़क पताही से होकर बेला बैजू और सिसहनी होते हुए भारतमाला रोड को जोड़ती है, लेकिन पिछले पांच वर्षों से कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। बरसात के दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है,घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है।
समस्या को लेकर मिंटू कुमारी, अंसार मियां, बलिराम मेहता, किसनंदन राउत, रामाश्रय गिरी, उषा देवी, रीमा देवी, मीना देवी, जियालाल राय, महमदीन मियां, बिकाऊ साह, कुंदन पटेल, धीरज बैठा, प्रमोद राय,ललन गिरी और राज गिरी सहित अनेक ग्रामीणों ने आवाज उठाते कहा कि सड़क नहीं, अब तो यह दलदल बन गई है।
बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए।ग्रामीणों ने प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सड़क की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है ताकि लोगों को राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार