Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

चंडीगढ़, 31 अक्टूबर (हि.स.)। पंजाब के बठिंडा में काउंटर इंटलिजेंस विंग ने बठिंडा पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर
जस्टिस के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। इन कार्यकर्ताओं ने भिसियाना और मननवाला
गांवों के स्कूलों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे थे।
पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने
शुक्रवार को बताया कि इन कार्यकर्ताओं को एसएफजेके अमेरिका स्थित
मास्टरमाइंड गुरपतवंत सिंह पन्नू का समर्थन प्राप्त था। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक
जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपितों ने जन अशांति भड़काने और राष्ट्र-विरोधी
भावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भड़काऊ नारे लिखे थे। साक्ष्य मिले हैं कि
उन्हें इन गैरकानूनी गतिविधियों के लिए विदेशी धन प्राप्त हो रहा था। पुलिस
टीमों ने त्वरित कार्रवाई करके तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा