Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली के मध्य जिले के पहाड़गंज इलाके में पुलिस ने एक कारोबारी से 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की कोशिश करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अंतरराष्ट्रीय व्हाट्स एप नंबरों से कॉल और संदेश भेजकर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपित के पास से दो मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पहाड़गंज निवासी कारोबारी मनोज कुमार कश्यप ने 26 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि 10 अक्टूबर को उनकी पत्नी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्स एप कॉल आई थी। इसके बाद धमकी भरे संदेश आने लगे। बाद में खुद मनोज कुमार को भी अलग-अलग नंबरों से कॉल कर 40 लाख रुपए की मांग की गई और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस अधिकारी के अनुसार पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के जरिए कॉल की लोकेशन छतरपुर इलाके में ट्रेस की। छापा मारकर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान छतरपुर निवासी रमजान अली हाशमी (32) के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह पहले शिकायतकर्ता की नारायणा स्थित फैक्ट्री में काम करता था और व्यक्तिगत कारणों तथा शादी के खर्च पूरे करने के लिए उसने यह साजिश रची।
पुलिस उपायुक्त निधि वालसन ने बताया कि आरोपित ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अंतरराष्ट्रीय व्हाट्स एप नंबरों का सहारा लिया था, लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने लोकेशन ट्रैक कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित से दो मोबाइल फोन और एक लेनोवो लैपटॉप बरामद किया है।
पुलिस का कहना है कि दिल्ली में साइबर रंगदारी के मामलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी