एनडीए का ‘‘संकल्प पत्र 2025’’ विकसित बिहार का सच्चा प्रतिबिंब : उमेश सिंह कुशवाहा
एनडीए का ‘‘संकल्प पत्र 2025’’ विकसित बिहार का सच्चा प्रतिबिंब : उमेश सिंह कुशवाहा


पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एनडीए के संकल्प पत्र काे विकसित बिहार का सच्चा प्रतिबिंब बताया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के कुशल और दूरदर्शी नेतृत्व में एनडीए सरकार का 20 वर्षों का ट्रैक रिकार्ड इस बात का प्रमाण है कि हमने जनता से जो वादा किया, उसे निष्ठा और समर्पण के साथ जमीन पर उतारकर दिखाया है।

प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने पत्रकाराें से बात करते हुए कहा कि आज जारी संकल्प पत्र के माध्यम से एनडीए ने अगले 5 वर्षों में विकसित बिहार का एक स्पष्ट और भरोसेमंद विजन जनता के सामने रखा है। बिहार के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ और आधुनिक बनाने का काम हमने सफलतापूर्वक पूरा किया है। अब हमारा अगला लक्ष्य है, राज्य में उद्योग, निवेश और रोजगार के नए अवसरों का सृजन है।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि अधिक से अधिक बिहार के युवा अपने ही राज्य में रोजगार पाए और निवेशक बिहार को विकास का केंद्र मानें। इसलिए हमारे घोषणा पत्र में उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा और तकनीकी विकास पर विशेष बल दिया गया है, ताकि बिहार आत्मनिर्भर और समृद्ध बन सके।

कुशवाहा ने कहा कि एनडीए झूठे सपनों में नहीं, सच्चे संकल्पों में विश्वास रखती है। यही कारण है कि हमारे घोषणा पत्र का नाम ‘संकल्प पत्र’ है, क्योंकि इसमें हर वादा और हर योजना बिहार की प्रगति और जनता के विश्वास से जुड़ी है। वहीं दूसरी ओर, विपक्ष का घोषणा पत्र सिर्फ झूठे वादों और खोखले नारों का पुलिंदा है। जनता अब जान चुकी है कि विकास बातों से नहीं, काम से होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार एस्केप वेलोसिटी की रफ्तार के साथ बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी