Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

-मुजफ्फरपुर के मीनापुर, कांटी, पारू और बरूराज में किया रोड शो
पटना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर में जनसंपर्क अभियान के तहत मीनापुर, कांटी, पारू और बरूराज विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो किया और अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए जनता से समर्थन मांगा।
प्रशांत किशोर का यह रोड शो बोचहां विधानसभा अंतर्गत मेडिकल फ्लाइओवर से शुरू हुआ और मीनापुर के झपहा, गंज बाजार, हरपुर चौक होते कांटी बाजार पहुंचा। कांटी से आगे बरूराज विधानसभा के रसूलपुर होते हुए पारू के सरैया बाजार तक गया। इस बीच प्रशांत किशोर ने गंज बाजार, रसूलपुर समेत कई अन्य जगहों पर रुक कर स्थानीय लोगों से संवाद किया।
रसूलपुर में उन्होंने कहा कि मोदी जी वोट बरूराज के लोगों से, मुजफ्फरपुर की जनता से लेते हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं। हमारे बच्चे अभी बहुत मुश्किल से छठ पर्व में वापस घर आए हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अगर आपने जन सुराज को वोट नहीं दिया, तो फिर से पीठ पर बोरा रखकर वापस मजदूरी करने जाने के लिए मजबूर होंगे और अगले पांच साल तक यह स्थिति नहीं सुधरेगी।
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार वर्षों से जनता को लूट रही थी और अब महिलाओं को 10-10 हजार रूपये दे रही है। आज आपके पास मौका और विकल्प है। आज अगर आपने समझदारी नहीं दिखाई, तो अगले पांच साल फिर यह लोग आपको लूटते रहेंगे। इस बार नाली-गली के लिए नहीं, हिंदू-मुसलमान के लिए, बल्कि अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा और रोजगार के लिए मतदान कीजिए।
इस रोड शो के दौरान जन सुराज के मीनापुर से उम्मीदवार तेज नारायण सहनी, कांटी के सुदर्शन मिश्रा, बरूराज के हरिलाल खड़िया और पारू की रंजना कुमारी मौजूद रहीं। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर प्रशांत किशोर और उम्मीदवारों का फूल-मालाओं और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने काफिले पर पुष्पवर्षा भी की।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चंदा कुमारी