फतेहाबाद : अश्लील फोटो वायरल कर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
महिला थाना फतेहाबाद।


फतेहाबाद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। महिलाओं से संबंधित अपराधों पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पीड़िता के साथ जबरन बलात्कार किया, उसके फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किए और उसे ब्लैकमेल किया। शुक्रवार को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा ने बताया कि इस बारे में पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी खेम सिंह उर्फ राजू पुत्र रामदास, निवासी सरसाई, जिला कुल्लू (हिमाचल प्रदेश) ने उसके साथ गलत काम किया और बाद में उसकी अश्लील फोटो व वीडियो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। आरोपी लगातार पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था। शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की और नामजद आरोपी को दबोचने के लिए विशेष टीम गठित की। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी खेमसिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाना हवालात में बन्द किया गया है। महिला थाना पुलिस के अनुसार, मामले की आगे की जांच जारी है। साथ ही साइबर पहलुओं की भी गहनता से जांच की जा रही है ताकि यदि किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा