बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान
बहादुरगढ़ मेट्रो स्टेशन पर युवक ने ट्रेन से कटकर दी जान


झज्जर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार को प्लेटफार्म नंबर-2 से एक युवक ने चलती ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र करीब 25 साल आंकी गई है। घटना से स्टेशन पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।

दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन के बहादुरगढ़ सिटी मेट्रो स्टेशन पर खुदकुशी की यह घटना प्लेटफार्म नंबर दो पर हुई। ट्रेन प्लेटफॉर्म के करीब पहुंची तो एक युवक अचानक ट्रैक पर कूद गया। ट्रेन ड्राइवर ने आपात ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना शहर बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को ट्रैक से उठाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आसपास मौजूद यात्रियों और मेट्रो स्टाफ से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि युवक की पहचान और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना के बाद ट्रेन सेवा कुछ समय के लिए बाधित रही। बाद में ट्रेन को घटना स्थल से हटाकर आगे रवाना किया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन युवक की पहचान होने के बाद ही असली वजह स्पष्ट होगी। पुलिस द्वारा मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक कब और कहां से स्टेशन पर आया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज