Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अनूपपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में यातायात पुलिस ने जिले भर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और सड़कों पर अव्यवस्था रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब शहर में गलत या निषिद्ध स्थान पर गाड़ी पार्क करने वालों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पुलिस ने आधुनिक डिजिटल व्हील-लॉक प्रणाली लागू की है, जिसके तहत गलत पार्किंग करने वाले वाहनों पर तुरंत व्हील-लॉक लगाया जाएगा। वहीं जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों में एक भी पार्किग के लिए जगह नहीं होने से परेशानी का सामना करना पडे़गा।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने बताया कि इस नई व्यवस्था में पुलिसकर्मी वाहन के पहिए पर विशेष व्हील-लॉक लगाएंगे, जिस पर एक क्यूआर कोड अंकित होगा। वाहन मालिक को लॉक पर लगे इस क्यूआर कोड को अपने मोबाइल से स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही जानकारी सीधे ट्रैफिक विभाग के नियंत्रण कक्ष और संबंधित ट्रैफिक प्रभारी के मोबाइल पर पहुंच जाएगी। इसके बाद चालक को डिजिटल माध्यम से चालान या जुर्माना भरने के निर्देश मिलेंगे। भुगतान पूरा होने के बाद ट्रैफिक पुलिस का कर्मी मौके पर पहुंचकर राशि का सत्यापन करेगा और लॉक को हटाएगा। बताया गया है कि इस सिस्टम में पूरा प्रोसेस डिजिटल और सुरक्षित है, जिससे भ्रष्टाचार की संभावना खत्म होगी और कार्रवाई पूरी तरह पारदर्शी रहेगी। क्यूआर कोड विशेष कोडिंग एप के जरिए जनरेट किया गया है, जिससे हर केस की जानकारी ट्रेस की जा सकेगी।
यातायात प्रभारी का कहना है कि यह पहल शहर में अनुशासित पार्किंग संस्कृति को बढ़ावा देगी और सड़क पर अवरोध कम होंगे। इससे न सिर्फ यातायात का प्रवाह बेहतर होगा बल्कि दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी घटेंगी। यातायात पुलिस अनूपपुर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे अब से निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहन खड़ा करें। गलत पार्किंग करने पर तुरंत जुर्माना और व्हील-लॉक की कार्रवाई होगी। इस नई डिजिटल प्रणाली से न केवल जवाबदेही बढ़ेगी बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था में आधुनिक तकनीक के जरिए सुधार भी आएगा। उल्लेखनीय है कि अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित अन्य स्थानों में एक भी पार्किंग के लिए स्थाकन नहीं होने से लोगों को असुविधा भी होगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला