Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


ठेकेदार ने बताया साजिश, कोई नहीं कर रहा अभद्र व्यवहार
हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के गांव खारिया व डोभी गांवों के पास नया
शराब ठेका खुलने का विरोध शुरू हो गया है। गांव की महिलाओं ने शराब ठेके के खिलाफ
धरना शुरू करते हुए ठेके को तुरंत बंद करने की मांग उठाई। उनका कहना है कि यहां पर
शराब ठेका होने से महिलाओं, खासकर विद्यार्थियों व छात्राओं को परेशानी होगी।
धरना दे रही महिलाओं संतोष, गुड्डी, लीला और कल्पना आदि ने शुक्रवार काे बताया कि यह शराब
ठेका डोभी और खारिया गांवों से लगभग 10 एकड़ की दूरी पर खोला गया है। उनका कहना है
कि वर्षों से इस स्थान पर कोई शराब ठेका नहीं था। महिलाओं का आरोप है कि ठेके पर शराब
पीने वाले लोग लड़कियों और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं, जिससे आसपास के
ढाणी निवासियों और ग्रामीणों को परेशानी होती है।
इस मामले में ठेकेदार राजेंद्र का कहना है कि उन्होंने निर्धारित शुल्क जमा
करके विभाग से अनुमति लेकर ठेका खोला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह ठेका खारिया गांव
की जमीन पर है और डोभी से डेढ़ किलोमीटर दूर है। ठेकेदार ने आरोपों को खारिज करते हुए
कहा कि कोई भी शराबी गलत व्यवहार नहीं करता और यह सब एक साजिश के तहत महिलाओं को आगे
करके किया जा रहा है।
ठेकेदार ने बताया कि डोभी गांव में एक कन्या गुरुकुल होने के कारण वर्षों से
शराब की बिक्री प्रतिबंधित है। पहले इस ठेके को डोभी के नजदीक खोलने की चर्चा थी, लेकिन
ग्रामीणों के कड़े विरोध के बाद इसे खारिया की जमीन पर स्थानांतरित किया गया। जुलाई
माह में भी डोभी के ग्रामीणों ने कन्या गुरुकुल का हवाला देते हुए शराब ठेका खोलने
का विरोध किया था। उस समय भी ग्रामीणों को धमकियां मिलने की शिकायतें सामने आई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर