हाथी के हमले में महिला की मौत
हाथी के हमले में महिला की मौत


अलीपुरद्वार, 31 अक्टूबर (हि.स)। मदारीहाट में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है। मृत महिला का नाम सुखीरानी दास (58) है। वह मदारीहाट के मेघनाद साहा नगर की रहने वाली थी। इस घटना के बाद से पूरा इलाका दहशत में है। मृतका के पति गोपाल दास ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे पटाखों की आवाज सुनकर मेरी पत्नी घर के सामने से निकली। जैसे ही वह बाहर आई हाथी ने हमला कर दिया। आवाज सुनते ही मैं बाहर आया तो हाथी ने मुझ पर भी हमला करने की कोशिश की। मैंने भागकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में मदारीहाट रेंज के रेंजर सुभाशीष राय ने कहा, यह एक दुखद घटना है। परिवार को सरकारी नियमों के अनुसार मुआवजा मिलेगा।उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर को एक जंगली हाथी ने एक ही रात में तीन लोगों को कुचलकर मार डाला था। ठीक एक हफ्ते बाद इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत बढ़ा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार