Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सहरसा, 31 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सी.बी.सी.), पटना में पंजीकृत सांस्कृतिक दल लोग रंग मधुबनी के कलाकारों ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन, सहरसा में गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।स्वीप कोषांग, सहरसा के दिशानिर्देश पर आयोजित इस मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में हर दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही है और लोगों में मतदान के प्रति जिज्ञासा काफी बढ़ रहा है।
पहले मतदान फिर जलपान की बात करते हुए सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने अपने गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से उपस्थित लोगों को लोकतंत्र में मतदान के महत्व को समझाते हुए आगामी 6 नवम्बर को अपने- अपने मतदान केंद्र पर पहुँच कर अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मिहिर कुमार झा ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में है लेकिन मतदाता पहचान पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है ऐसे व्यक्ति भी मतदान केंद्र पर अपना फोटो लगा हुआ कोई भी कार्ड जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पहचान पत्र इत्यादि लेकर मतदान केंद्र पर जाकर मतदान दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने व्यवस्था की है कि ऐसे लोग जो विकलांग या वृद्ध हैं और वो मतदान केंद्र तक चल कर नहीं जा सकते ऐसे लोगों के लिए मतदान कर्मी उनके घर पर जाकर मतदान करवाएंगे।लगभग 200 लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे के अधिकारी कृशाणु चक्रवर्ती, सूरज कुमार, मो. जासीम एवं अन्य गणमान्य लोग सहित सांस्कृतिक दल के टीम लीडर जटाधर पासवान भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार