रियासी में विजिलेंस अवेयरनेस रैली का भव्य आयोजन
रियासी में विजिलेंस अवेयरनेस रैली का भव्य आयोजन


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जिला प्रशासन रियासी की ओर से आज विजिलेंस अवेयरनेस रैली का भव्य आयोजन किया गया जिसमें भ्रष्टाचार मुक्त समाज का संकल्प लिया गया। रैली को जिला विकास आयुक्त निधि मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसएसपी परमवीर सिंह, एडिशनल एसपी इफ्तिखार अहमद, डीएसपी विशाल सिंह जमवाल, एसएचओ रंजीत सिंह राऊ सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

रैली में जिले के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “भ्रष्टाचार हटाओ – देश बचाओ” तथा “ईमानदारी अपनाओ – देश को आगे बढ़ाओ” जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया।

एडिशनल डीसी सुदर्शन कुमार ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य लोगों में यह संदेश देना है कि भ्रष्टाचार समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा है। बच्चों को शामिल कर प्रशासन ने सकारात्मक संदेश देने की पहल की है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि रियासी को ईमानदारी और पारदर्शिता की मिसाल बनाना उनका लक्ष्य है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता