Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 31 अक्टूबर (हि.स)। खराब मौसम के कारण केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की भूटान यात्रा रद्द होने के बाद उन्होंने सिलीगुड़ी में रात्रि विश्राम किया और शुक्रवार सुबह दिल्ली लौट गई।
एक दिन पूर्व भूटान के पारो हवाई अड्डे पर उतरने में विफल रहने के बाद वित्त मंत्री के विमान की बागडोगरा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करवाई गई। सिलीगुड़ी के एक होटल में रात भर रुकने के बाद वित्त मंत्री शुक्रवार सुबह बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंची। जहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वित्त मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद वित्त मंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गई।
सीतारमण की यह यात्रा पहले से निर्धारित थी और 30 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक चलनी थी। इस यात्रा के तहत वह भूटान के साथ भारत के आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेने वाली थीं।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार