Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऊना, 31 अक्टूबर (हि.स.)। प्रसिद्ध नेशनल हैंडबाल खिलाड़ी स्वर्गीय मनीष राणा की याद में दो दिवसीय हैंडबाल प्रतियोगिता की शुरुआत शुक्रवार को राजीव गांधी स्टेडियम दुलेहड़ में हुई। नेहरू युवा क्लब दुलेहड़ द्वारा करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट में पैरालंपिक एथलीट निषाद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दो दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न रोमांचकारी मुकाबले खेले गए। पहले दिन खेलने के मुकाबलो में ओपन वर्ग में जयपुर ने दुलेहड़ को 20-17 के स्कोर से हराया।
बीएसएफ ने अमृतसर को पराजित किया, जबकि लुधियाना ने ऊना को मात दी। वहीं जयपुर ने एक अन्य मैच में बिलासपुर को शिकस्त दी। चाताडा और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली विजयी रही। इसके अलावा दुलेहड़ और चंडीगढ़ के बीच खेले गए मैच में चंडीगढ़ ने जीत दर्ज की। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
यूथ क्लब के प्रधान नितीश शर्मा ने बताया कि बाकी के मुकाबले शनिवार को खेले जाएंगे। जिसमें विजेता व उपविजेता टीमों को 61,200 रूपए के ईनाम देकर नवाजा जाएगा। उन्होंने बताया कि ओपन वर्ग की विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता टीम को 21 हजार रूपए का ईनाम दिया जाएगा। जबकि अंडर-19 वर्ग की विजेता व उपविजेता टीम को 5100 और 4100 का ईनाम दिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकास कौंडल