जेलेंस्की का 'एक्स' पर पोस्ट : रूस पर नए प्रतिबंधों की योजना
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की


कीव, 31 अक्टूबर (हि.स.)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार काे रूस पर नए और सख्त प्रतिबंधों की एक योजना का ऐलान किया जिससे रूसी तेल कंपनियों को अगले साल 50 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है।

जेलेंस्की ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा कर इस याेजना का ऐलान किया।जेलेंस्की ने कहा कि रूस की तेल कंपनियों को अगले साल प्रतिबंधों से 50 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। इसे और बढ़ाया जा सकता है।

जेलेंस्की ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने आज रूस पर आगे और प्रतिबंध लगाए जाने संबधी मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। इसमें साझेदार देशों के प्रतिबंध (जिनके लिए यूक्रेन सुझाव देता है), यूक्रेन के अपने प्रतिबंध (जो यूरोपीय देशों के साथ मेल खाते हैं), और भविष्य में देर तक चलने वालें प्रतिबंध शामिल हैं, जो सीधे और तेजी से असर करते हैं।

पोस्ट में उन्होंने तीन मुख्य बिंदुओं की बात कही। उन्हाेंने कहा कि मिसाइलों और अन्य हथियारों का उत्पादन करने वाले रूस के कई कारखानें, जाे अभी वैश्विक प्रतिबंधों के दायरे में नहीं हैं, “हम इसे ठीक करेंगे।”

याेजना के दूसरे कदम की ओर इशारा करते हुए उन्हाेंने सहयाेगी देशाें के साथ मिलकर माैजूदा प्रतिबंधों को समन्वित करने के लिए 'काम' करने की मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधों का 'संयुक्त प्रभाव' सबसे ज्यादा असरकारक होता है। इसके लिए जी-7 देशों, समूचे यूरोप (यूराेपीय संघ (ईयू) के प्रतिबंधों को स्विट्जरलैंड, नॉर्वे, ब्रिटेन जैसे गैर-ईयू देशों का समर्थन), जापान, कनाडा और अमेरिका के साथ मिलकर काम करना जरूरी है।

याेजना के आखिरी और तीसरे कदम के ताैर में यूक्रेन की सुरक्षा सेवा(एसबीयू) और विदेशी खुफिया सेवा के प्रमुखों के साथ मिलकर रूस के खिलाफ भविष्य में लंबे समय तक चलने वाले प्रतिबंधों के लिए 'प्राथमिक लक्ष्यों' का चयन किया शामिल जाना है। उन्हाेंने जाेर देकर कहा, “हम निश्चित रूप से इन्हें लागू करेंगे।”

जेलेंस्की ने रूस के सैन्य उत्पादन और प्रचार के लिए काम करने वाले व्यक्तियों पर यूक्रेन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने संबधी एक प्रस्ताव पर भी हस्ताक्षर किए। उन्होंने प्रतिबंधों को चकमा देने वाली हर योजना को विफल करने का संकल्प जताया। पोस्ट में चार तस्वीरें भी साझा कीं, जो किसी बैठक की लग रही हैं।

पाेस्ट के अंत में उन्हाेंने नारा दिया, “सभी की मदद के लिए धन्यवाद! यूक्रेन की जय!” ।

यह पोस्ट रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आया है, जहां 'प्रतिबंध' रूस की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का प्रमुख हथियार बने हुए हैं। पोस्ट को अब तक हजारों व्यूज और सैकड़ों लाइक्स मिल चुके हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नवनी करवाल