इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, कांग्रेस नेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, कांग्रेस नेताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


जम्मू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गंग्याल वार्ड नंबर 56 में आज प्रदेश कांग्रेस महासचिव सतीश शर्मा की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, वरिष्ठ नेता, महिला कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान इंदिरा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सतीश शर्मा ने कहा कि “भारत माता की सच्ची पुत्री, लौह महिला इंदिरा गांधी जी ने देश की एकता, अखंडता और सम्मान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।” उन्होंने कहा कि 1971 के भारत-पाक युद्ध में इंदिरा गांधी ने अपने साहस और नेतृत्व से पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत किसी के सामने झुकने वाला देश नहीं है।

सतीश शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी जैसी नेता सदियों में एक बार पैदा होती हैं। उन्होंने देश को आत्मनिर्भरता, विज्ञान, कृषि और सुरक्षा के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया। आज जब देश को फिर से एकता, भाईचारे और धर्मनिरपेक्षता की आवश्यकता है, तब उनके आदर्शों और नीतियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है। इस अवसर पर बलदेव सिंह वज़ीर, सुमनप्रीत सिंह, संजीव कटल, सवर्ण कुमार, दर्शन लाल, करण सम्राट, सतपाल, दिनेश शर्मा और ओम प्रकाश सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाएँ मौजूद रहीं। सभी ने इंदिरा गांधी के बलिदान को याद करते हुए देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा