बागपत में टायर फटने से पलटा पिकअप, हादसे में तीन किसानों की मौत
घटना स्थल पर पलटी गाड़ी, बिखरा पड़ा समान


बागपत, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शुक्रवार काे दोपहर में सब्जी लदे पिकअप वाहन टायर फटने से पलट गया। उसकी चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह दुर्घटना अग्रवाल मंडी टटीरी के पास मीतली इंटर कॉलेज के पास हुई है। सब्जी लेकर जा रहे पिकअप का टायर फटने से पलट गया। उसकी चपेट में बागपत जिले के ही डोला गांव निवासी जानू, अज्जू, मुस्तकीम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ये सभी किसान थे। डोला गांव से सब्जी लादकर पिकअप से दिल्ली के आजादपुर मंडी जा रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को देकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी