चोरी और छिनतई मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार
सदर थाना।


हजरीबाग, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सदर थाना और बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में घटित तीन अलग-अलग चोरी और छिनतई के मामलों में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पहला मामला बड़ा बाजार मामले के अभियुक्त राजू कुमार उर्फ राजू तुरी, पिता विनोद राम, निवासी पार नाला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने उमेश पासवान, पिता भुनेश्वर पासवान, निवासी सिरका खिरगांव, को गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरे मामले में आरोपित श्याम कुमार, पिता स्व तिलक राम, निवासी हरीनगर, को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मामलों में जांच जारी है और अन्य संलिप्त आरोपितों की तलाश की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार