Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नवादा,31 अक्टूबर (हि.स.)।नवादा जिले में शुक्रवार को बिजली तार के चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी।घटना जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र के फुलवरिया ग्राम की है। घटना की सूचना मिलते हीं हिसुआ विधायक नीतू कुमारी और नगर परिषद अध्यक्षा पूजा कुमारी मौके पर पहुंची और शोकाकुल परिवार को हिम्मत और साहस दिया।
स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 11 हजार पावर की बिजली तार टूटकर गिर गयी, जिसकी सूचना बिजली विभाग के जेई को दिया गया। बिजली मिस्त्री आया लेकिन वह बिजली तार नहीं जोड़ा। तार जोड़ने के लिए पैसे की डिमांड किया गया,जब गांव वाले नहीं दिया तो यूं हीं छोड़कर चला गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कटा हुआ था तब हमलोग तार हटा दिया,हमलोग को लगा कि बिजली विभाग बिजली बंद कर दिया लेकिन बिना तार जोड़े पुनः बिजली सप्लाई कर दिया,जिसके चपेट में आने से 30 वर्षीय उमेश यादव पिता कैलाश यादव की मौत हो गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन