जींद : भूतपूर्व प्रधानमंत्री की 41वीं पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा, कांग्रेसजनों ने किया नमन
स्व. इंदिरा गांधी को नमन करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता।


जींद, 31 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस भवन में शुक्रवार को देश की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और नागरिकों ने पहुंच कर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री को नमन किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रिषिपाल हैबतपुर ने की और कार्यकर्ताओं को स्व. इंदिरा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिषिपाल हैबतपुर ने कहा कि इंदिरा गांधी का जीवन संघर्ष, साहस और देशभक्ति की मिसाल था। उनकी कुर्बानी को देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे।

देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए इंदिरा गांधी ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने हर परिस्थिति में देशहित को सर्वोपरि रखा। चाहे 1971 का युद्ध हो या हरित क्रांति का नेतृत्व हो।

इंदिरा गांधी ने भारत को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का कार्य किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष रिषिपाल हैबतपुर ने कहा कि इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा देकर देश के गरीब और वंचित वर्ग को आवाज दी। उन्होंने भारतीय राजनीति में महिला सशक्तिकरण की नींव रखी और विश्व स्तर पर भारत की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। रिषिपाल हैबतपुर ने इंदिरा गांधी के बलिदान को याद करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर 1984 को उन्होंने देश की एकता के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा