एकता की दौड़ में दौड़ा पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिवार, सरदार पटेल जयंती पर कुलपति ने दिलाई शपथ
कुलपति डॉ वंदना सिंह कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए


सरदार पटेल जी को माल्यार्पण करते हुए कुलपति डॉ वंदना सिंह एवं कर्मचारी


जौनपुर,31अक्टूबर (हि.स.)। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर में 31अक्टूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती ‘‘सरदार पटेल@150’’ के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया।

विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कुलसचिव केश लाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उपकुलसचिव बबिता सिंह, सरला सिंह, प्रो. प्रमोद कुमार यादव, प्रो. गिरिधर मिश्र, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. राजबहादुर यादव, प्रो. राजेश शर्मा ने पुष्पांजलि दी।

कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने भारत की एकता, अखंडता और प्रशासनिक सुदृढ़ता की मजबूत नींव रखी। उनका जीवन सिखाता है कि दृढ़ संकल्प और कर्मनिष्ठा से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार से आग्रह किया कि सभी शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं सरदार पटेल के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।

माल्यार्पण एवं शपथ ग्रहण के उपरांत कुलपति ने नव विकसित मियावाकी वन से ‘‘एकता दौड़@150’’ (Run for Unity@150) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना और राष्ट्रीय कैडेट कोर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समन्वय नोडल अधिकारी डॉ. शशिकांत यादव एवं प्रभारी एनसीसी डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार गुप्ता, डॉ जाह्नवी श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ. अन्नू त्यागी, डॉ नृपेंद्र सिंह, डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ आलोक गुप्ता, डॉ विनोद कुमार, डॉ अनुराग मिश्र, सुशील प्रजापति, संजय सिंह, डॉ अवधेश कुमार मौर्य, स्वयंसेवक अभिनव कीर्ति पाण्डेय, सुमित सिंह, आनंद कुमार सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव