अनूपपुर: भारतीय रियासतो के एकीकरण के चुनौती पूर्ण कार्य को लौह पुरुष ने पूर्ण कर भारत को बनाया मजबूत- दिलीप जायसवाल
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल संबोधित करते हुए


‘‘रन फॉर यूनिटी’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए


‘‘रन फॉर यूनिटी’’ में दाैड लगाते हुए


राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाते हुए


राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित हुई रन फॉर यूनिटी,राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का लिया गया संकल्प

अनूपपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जब देश 1947 में आजाद हुआ था तो देश के सामने 565 से अधिक विपरीत विचार वाले भारतीय रियासतों के एकीकरण की चुनौती थी। इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझ-बूझ व कूटनीति से भारतीय रियासतों का एकीकरण कर एक मजबूत और एकीकृत भारत का निर्माण किया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा है कि वर्ष 2047 में जब देश की आजादी का 100 वाँ वर्ष मनाया जाए, उस समय हमारा देश समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के साथ विश्व का सबसे उत्तम देश व विश्व गुरु बने। आज हमारा देश एक राष्ट्र तो है इसे श्रेष्ठ राष्ट्र बनाना है।

यह बात मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में शुक्रवार को लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता, स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ समारोह एवं ‘‘रन फॉर यूनिटी’’कार्यक्रम को प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने के लिए हमारा देश कदम बढ़ा चुका है। यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि वर्ष 2014 से पूर्व हमारा देश अर्थव्यवस्था की दृष्टि से विश्व में 12 वें स्थान पर था, जो वर्ष 2025 में विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। निःसंदेह हमारा देश वर्ष 2027 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

इसके पूर्व कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति सिंह, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने ज्ञान की देवी वीणावादिनी मां सरस्वती एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ और हरी झंडी

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने उपस्थित जनों को एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। इसके बाद राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो शासकीय तुलसी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर इंदिरा तिराहा पहुंची, जहां दौड़ का समापन हुआ। ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ में बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

इस दौरान उपाध्यक्ष जिला पंचायत पार्वती राठौर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल सक्सेना, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सरिता नायक, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार झारिया सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, आमजन ने सहभागिता की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला