राज्य की दर्जा बहाली पर मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने वाकयुद्ध में शामिल होने से किया इनकार
उपराज्यपाल सिन्हा के साथ राज्य के दर्जे पर दिए गए बयान को लेकर मुख्यमंत्री ने वाकयुद्ध में शामिल होने से किया इनकार


श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ राज्य के दर्जे पर दिए गए बयान को लेकर वाकयुद्ध में शामिल होने से इनकार कर दिया और कहा कि वह उपराज्यपाल के बयान को पढ़ने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया देंगे।

इससे पहले एसकेआईसीसी में एक कार्यक्रम में उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा न मिलने को कमज़ोर प्रदर्शन का बहाना नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि निर्वाचित सरकार के पास सभी अधिकार हैं।

जब पत्रकारों ने उपराज्यपाल के बयान के बारे में पूछा तो अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने सिन्हा का बयान नहीं पढ़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सबसे पहले मैं उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्दों को देखना चाहूँगा क्योंकि अगर उन्होंने जो कहा है और आप जो कह रहे हैं उसमें अंतर है तो अगर मैं कुछ गलत कहूँ तो यह अच्छा नहीं होगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर उपराज्यपाल ने वही कहा है जो मीडियाकर्मी कह रहे हैं तो वह सही समय पर उस पर प्रतिक्रिया देंगे।

अब्दुल्ला श्रीनगर में कश्मीर मैराथन एक्सपो के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हर बड़े आयोजन में एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब मैंने दिल्ली में हाफ-मैराथन में भाग लिया तो मैंने देखा कि वहाँ भी ऐसा ही एक आयोजन हुआ था और मैराथन या हाफ-मैराथन में भाग लेने वाले लोगों को यह बहुत पसंद आया। यह अच्छी बात है कि दौड़ के अलावा एक एक्सपो का भी आयोजन किया जा रहा है।

अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक्सपो जम्मू-कश्मीर के हस्तशिल्प और पर्यटन की संभावनाओं को अन्य राज्यों के लोगों के सामने प्रदर्शित करेगा और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह