Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- पागलों जैसी हरकतें कर रहा संदिग्ध, पूछताछ जारी
जोधपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने गश्त के दौरान मुरार बॉर्डर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़े गए व्यक्ति की पहचान बिहार के अररिया जिले के निवासी मोहम्मद इकबाल (40) के रूप में हुई है। बीएसएफ ने पूछताछ पूरी करने के बाद मोहम्मद इकबाल को आगे की जांच के लिए शाहगढ़ पुलिस थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है।
बीएसएफ जवानों ने गुरुवार देर शाम सीमा क्षेत्र में उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए तुरंत उसे रोक लिया और पूछताछ की। प्रारंभिक पूछताछ में वह अपने जैसलमेर आने और बॉर्डर क्षेत्र तक पहुंचने के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि वह व्यक्ति सीमावर्ती इलाके तक कैसे और क्यों पहुंचा। प्रारंभिक जांच में कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन उसकी मंशा और यहां आने का उद्देश्य संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अब शाहगढ़ पुलिस पूछताछ के बाद उसको संयुक्त जांच कमेटी के सुपुर्द करेगी। जहां सभी सुरक्षा एजेंसियां इकबाल से बॉर्डर तक आने के कारणों की पड़ताल करेगी। बताया जा रहा है कि पकड़े जाने पर वो पागलों जैसी हरकतें करने लगा।
इस साल अब तक 5 जासूस पकड़े
गत 26 मार्च को पहलगांव आतंकी हमले से पहले राजस्थान इंटेलिजेंस ने चांधन फील्ड फायरिंग रेंज के करीब करमों की ढाणी निवासी पठान खान को ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।
इसके बाद 28 मई को राजस्थान इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सहायक रहे और सरकारी कर्मचारी शकूर खान को डिटेन किया और 3 जून को गिरफ्तार किया।
चार अगस्त को जैसलमेर में डीआरडीओ के गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को पाकिस्तानी हैंडलर को भारतीय सेना की खुफिया जानकारियां भेजने पर पकड़ा।
बीस अगस्त को जैसलमेर में जांच एजेंसियों ने जासूसी के आरोप में जीवन खान पकड़ा था। आरोपित एक रेस्टोरेंट में काम करने आया था। वह पाकिस्तानी नंबरों पर किसी से बात कर रहा था और उसके मोबाइल में कई पाकिस्तानी नंबर सेव मिले।
इसके बाद 25 सितंबर को जैसलमेर से एक जासूस हनीफ खान को गिरफ्तार किया। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भारतीय सेना से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश