Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह जनता के मुद्दों से भाग रही है और चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान पूरी तरह से तैयारी का अभाव दिखा रही है।
शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी उम्मीदें थीं कि सरकार बेरोज़गारी, विकास, बिजली संकट और जन कल्याण जैसे ज़रूरी मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देगी लेकिन इसके बजाय मंत्री विपक्ष द्वारा उठाए गए बुनियादी सवालों का भी ठोस जवाब देने में विफल रहे। शर्मा ने कहा किसरकार लोगों की मुश्किलों का समाधान करने की बजाय जवाबदेही से बचने में ज़्यादा दिलचस्पी रखती है। जब मंत्री सदन में बिना तैयारी के आते हैं, तो यह लोकतांत्रिक ज़िम्मेदारी और जम्मू-कश्मीर के हर घर को प्रभावित करने वाले मुद्दों के प्रति उनकी उपेक्षा को दर्शाता है।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विधानसभा जन प्रतिनिधित्व का सर्वोच्च मंच है और इसे केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। शर्मा ने ज़ोर देकर कहा कि विपक्ष आम जनता की आवाज़ उठाता रहेगा, जवाब मांगता रहेगा और सदन के अंदर और बाहर सरकार की नाकामियों को उजागर करता रहेगा। पारदर्शिता, सुशासन और जन कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए विपक्ष के नेता ने सरकार से ज़िम्मेदारी से काम करने और विधायी चर्चाओं से बचने के बजाय उनमें रचनात्मक रूप से शामिल होने का आग्रह किया।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA