Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पहले 3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप के तहत विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
कुलपति को सौंपा लैंप, कुलपति ने की विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना
हिसार, 31 अक्टूबर (हि.स.)। यहां के गुरु गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय के प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी विभाग के विद्यार्थी साहिल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग
विभाग के भरत ने मिलकर एक नवोन्मेषी 3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप की शुरुआत की है। इस स्टार्टअप
के तहत दोनों विद्यार्थियों ने कई डिजाइन और उत्पाद विकसित किए हैं। उनका यह पहला
3डी प्रिंटिंग स्टार्टअप पर्यावरण अनुकूल होगा।
विद्यार्थियों साहिल व भरत द्वारा बनाए गए विशेष लैंप की सबसे खास बात यह है
कि इसे सामान्य प्लास्टिक की जगह पोलीलेक्टिक एसिड (पीएलए) सामग्री से बनाया गया है
जो जैव-अवक्रमणीय (बायोडिग्रेडेबल) और पुनर्चक्रणीय (रिसाइकलेबल) है। यह सामग्री मकई
(कॉर्न) और गन्ने के अवशेष (सुगरकेन रेजीडयू) से बनाई जाती है, जिससे यह पूरी तरह पर्यावरण
अनुकूल है। यह सामग्री और तकनीक दोनों ही भारत में निर्मित हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ की भावना को सशक्त
बनाती है।
विद्यार्थियों साहिल व भरत ने अपना पहला पर्यावरण अनुकूल लैंप 3डी प्रिंटिंग
स्टार्टअप शुक्रवार को कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई को सौंपा। कुलपति प्रो. नरसी
राम बिश्नोई ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि विश्वविद्यालय के
विद्यार्थी न केवल तकनीकी रूप से सक्षम हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थायी विकास
की दिशा में भी उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय
ऐसे नवाचारी प्रोजेक्ट्स को हर संभव सहायता प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मैकेनिकल विभाग के अध्यक्ष डा. महेश कुमार, पीडीयूआईआईसी के उप
निदेशक प्रो. विमल के.झा, कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा तथा ओएसडी संजय
सिंह उपस्थित रहे। सभी ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी
की भावना की सराहना की तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर