सड़क हादसे में साॅफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
प्रयागराज के धूमनगंज थाने की फोटो


प्रयागराज, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र में चौधरी गार्डन के समीप शुक्रवार भोर में अचानक गाय के आने से मोटरसाइकिल सवार साॅफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीमसराय एडीए कालोनी निवासी अंकुर तिवारी 32 वर्ष पुत्र श्रद्धानंद तिवारी शुक्रवार मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते में चौधरी गार्डन के समीप अचानक रोड पर एक गाय आ गई,जिससे मोटरसाइकिल डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे में अंकुर तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घाेषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन भी पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के संबंध जानकारी देते हुए परिवार के ही रविनाथ तिवारी ने बताया कि वह दो भाइयों में बड़ा था। उसकी एक बहन भी है। अंकुर तिवारी साॅफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के बाद ओस्लो नार्वे में स्थित एक कंपनी में नौकरी करता था,लेकिन वह वर्तमान में वर्क फ्रॉम होमवर्क कर था। वह दिन में सोते थे और रात में काम करते थे। इसी वजह से वह मोटरसाइकिल से रात में घर से निकला और हादसे का शिकार हो गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल