श्री गुरुनानक सभा की निकली प्रभात फेरी, श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु


रांची 31 अक्टूबर (हि.स.)। श्री गुरुनानक सत्संग सभा की अंतिम प्रभात फेरी शुक्रवार को गुरूद्वारा साहिब के पार्किंग गेट से निकाली गई। प्रभात फेरी देवकी नंदन दुआ, रमेश पपनेजा की गली, चौधरी बागान होते हुए भगवान सिंह बेदी, सरदार त्रिलोचन सिंह,शालु (दीपक), सरदार हरभजन सिंह के आवास से होते हुए मनोहर मुंजाल, जीतू काठपाल की गली होते हुए वापस पार्किंग गेट पहुंच कर समाप्त हो गई।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई कर, आतिशबाजी, पुष्प वर्षा के साथ फेरी का स्वागत किया। सरदार छोटु सिंह ने निशान साहिब उठाकर फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने कुशल क्षेम की अरदास की।

फेरी की समाप्ति के बाद गुरु नानक सत्संग सभा की ओर से गुरुद्वारा साहिब में चाय नाश्ते का नंबर चलाया गया।

फेरी में कीर्तन मंडली की मंजीत कौर,गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, रेशमा गिरधर, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, बबिता पपनेजा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा ने तुम शरणाई आया ठाकुर तुम शरणाई आया...और मेरे साहिबा मेरे साहिबा क्या नाहीं घर तेरे...जैसे कई शबद गायन किया। वहीं मनीष मल्होत्रा और पायल मल्होत्रा ने धन धन नी भाग आज मेरे, ओ सतगुरु आये घर मेरे..शब्द गायन कर साध संगत को भावविभोर कर दिया।

वहीं मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि शनिवार क फेरी पिस्का मोड गुरुद्वारा जाएगी और दो नवंबर को मेन रोड गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब जाएगी, जहां विभिन्न गुरुद्वारों से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में निकाली जा रही शहर की सभी प्रभात फेरियों का संयुक्त रूप से समापन हो जाएगा।

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिड्ढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, राजेन्द्र मक्कड़, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढ़ा, बसंत काठपाल, हरविंदर सिंह, मनीष मल्होत्रा, गुलशन मुंजाल, प्रकाश गिरधर सहित सैकडों अन्य श्रद्धालु शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak