Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंडी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। मंडी जिला के सुंदनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत जयदेवी के श्मशान घाट के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर ग्रामवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मंडी से मिला। उपायुक्त ज्ञापन पत्र सौंप कर शमशान घाट के निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाने वाले चुनिंदा लोगों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई अमल में लाने की मांग की गई है।
उपायुक्त मंडी ने ज्ञापन को संबंधित विकासखंड अधिकारी को प्रेषित करते हुए सार्वजनिक कार्य में बाधा पहुंचाने की सूरत में विभागीय कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त मंडी के निर्देशों के बाद विकास खंड अधिकारी धनोटू रमा सूद अपनी टीम सहित मौके का मुआयना करने पहुंची। विकास खंड अधिकारी धनोटू रमा सूद ने श्मशान घाट निर्माण कार्य स्थल का दौरा किया और रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
विकास खंड अधिकारी रमा सूद का कहना है कि ग्राम पंचायत जयदेवी में सरकारी निर्देशों के तहत ग्रामीणों की मांग पर सरकारी भूमि पर तमाम तरह की औपचारिकता को पूरा करते हुए श्मशान घाट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकाे लेकर कुछ चुनिंदा लोग निर्माण कार्य में बाधा पैदा कर रहे हैं और उन्हें कुछ लोगों ने बिना सरकारी नियमों और कानूनों का पालन करते हुए सरकारी भूमि पर मनमर्जी से ही श्मशान घाट का निर्माण कार्य कर डाला है। इस संदर्भ में भी रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन को भेजी जा रही है।
ग्राम पंचायत जयदेवी की प्रधान पवनी देवी का कहना है कि सार्वजनिक श्मशान घाट का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन कुछ चुनिंदा लोग इसमें बाधा पैदा कर रहे हैं। इस संदर्भ में उपायुक्त मंडी को ज्ञापन पत्र सौंप कर श्मशान घाट का निर्माण कार्य नियमों के तहत करवाने की मांग की गई है। इधर, विकास खंड अधिकारी रमा सूद का कहना है की उपायुक्त मंडी से मिले पत्र के आधार पर गुरुवार को मौके का दौरा किया गया है और वहां पर बिना विभाग और प्रशासन की अनुमति की कुछ चुनिंदा। लोगों ने सरकारी भूमि पर शमशान घाट का निर्माण किया है। तो दूसरी ओर पंचायत भी अपने स्तर पर सरकारी नियमों के तहत श्मशान घाट का निर्माण कार्य कर रही है और रिपोर्ट तैयार करके आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन को भेजी जा रही है। प्रशासन के निर्देशों के बाद ही इस दिशा में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा