Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अजमेर, 31 अक्टूबर(हि.स.)। अजमेर मण्डल पर मनाये जा रहे सतर्कता जागरुकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत 'सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी' की थीम पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई हैं । इसी कड़ी में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर के सभा कक्ष मे सतर्कता जागरुकता पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य सतर्कता अधिकारी एवं वरिष्ठ उप महाप्रबंधक शिवेंद्र मोहन द्वारा रेलवे में सतर्कता विभाग की भूमिका एवं उनकी कार्यप्रणाली पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं मण्डल पर पूर्ण सत्यनिष्ठा से कार्य करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, मुख्य सतर्कता अधिकारी मनोज कुमार, अतुल कुमार सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सत्यनारायण यादव, राकेश कुमार, सुरेन्द्र सिंह बारहठ, अपर मण्डल रेल प्रबंधक विकास बूरा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण सहित मण्डल के अन्य अधिकारी एवं सतर्कता निरीक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंडल कार्यालय के पोर्च में रेल कर्मचरियों द्वारा “सतर्कता- साझा जिम्मेदारी” विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया | जिसमें प्रदर्शित गया की अलग अलग सरकारी कार्यालयों में काम करवाने के लिए रिश्वत किस किस रूप में मांगी जाती है, फिर सभी पीड़ित एकसाथ मिलकर भ्रष्टाचार के खिलाफ किस प्रकार आवाज उठाते हैं, उसका विरोध करते हैं और भ्रष्टाचारियों को उनके किए की सजा दिलवाते हैं । इस नाटक के निर्माता निर्देशक अरविंद यादव के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा यह नुक्कड़ नाटक मंडल कार्यालय में मंचित किया गया। नुक्कड़ नाटक में जिन कलाकारों ने प्रस्तुति दी उनमें अरविंद यादव, जितेंद्र शर्मा, नेहा गुर्जर, गजेंद्र राठौड़, तरुणा पाठक, योगेंद्र कुमार, अंकिता सूद व कपिल विजयवर्गीय शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष