Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक को बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। बदमाशों ने करीब 15 से 20 राउंड गोलियां चलाई। युवक को करीब 10 गोली लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए।
घायल युवक को तुरंत जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में मृतक की पहचान मिसबह (22) के रूप में हुई। वह जाफराबाद का रहने वाला था। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक मिसबह के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और आर्म्स एक्ट से जुड़े सात आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस की कई टीमें आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं।
उत्तर पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि गुरुवार रात 10:40 पर सीलमपुर के जामा मस्जिद के पास फायरिंग की सूचना मिली। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में मामला गैंगवार को लग रहा है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी-पूर्वी जिले में यह हाल के दिनों में तीसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले जाफराबाद में 26 अक्टूबर को युवक की गोली मारकर हत्या, वहीं भजनपुरा इलाके में एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत और सीमापुरी में झगड़े के बाद चली तलवारों में कई लोग घायल हो चुके हैं। लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी