सप्ताहांत में बंद रहेगा दूसरा हुगली सेतु, कोलकाता पुलिस ने जारी किए दिशा-निर्देश
द्वितीय हुगली सेतु


कोलकाता, 31 अक्टूबर (हि. स.)। मरम्मत और नवीनीकरण कार्य के लिए सप्ताहांत में दूसरा हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) बंद रखा जाएगा। इसकी वजह से इस सेतु से आवाजाही करने वाले वाहनों के लिए कोलकाता पुलिस ने दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं। यह कार्य हुगली नदी पुल आयुक्त (एचआरबीसी) की तरफ से किया जा रहा है।

कोलकाता पुलिस की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, विद्यासागर सेतु रविवार सुबह यानी 2 नवम्बर काे सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान सेतु के स्टे केबल और बेयरिंग बदलने सहित महत्वपूर्ण काम किया जाएगा। इस दौरान पुल पर किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि यह अस्थायी उपाय जन सुरक्षा और पुल के रख-रखाव के हित में किया जा रहा है। उन्होंने सभी से इस विशेष समय के दौरान वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और यातायात पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।

अधिसूचना के अनुसार, एजेसी बोस रोड या जिरात द्वीप से आने वाले और पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों को टर्फ व्यू, हेस्टिंग्स क्रॉसिंग, सेंट जॉर्ज गेट रोड, स्ट्रैंड रोड और हावड़ा ब्रिज होते हुए जाना होगा। केपी रोड से आने वाले वाहनों को 11 फर्लांग गेट रोड और इसी रास्ते से जाना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा